गुरुवार, 14 जुलाई 2022

वापस लौटना सबसे मुश्किल होता है

प्रायः हम 
लौटना चाहते हैं वापस
स्मृतियों के सहारे
स्मृतियों के जंगल में
सही करना चाहते हैं
अपनी भूल-गलतियां
माफ़ी माँगना चाहते हैं
उनसे
जिनको दुःख दिया था कभी
जाने-अनजाने
रोना चाहते हैं
उनसे लिपट कर
ग जो प्रिय हैं आज भी

लेकिन...
चाहते हुए भी
कहाँ सम्भव हो पाती है वापसी
कभी हिचक
कभी संकोच
कभी घमंड
कभी बेचारगी
पांवों में लिपटकर
कठिन कर देतीं हैं वापसी

सचमुच!
वापसी इस दुनिया की
सबसे मुश्किल काम है।

कविता

दुनिया की प्रत्येक चीज   संदेह से दूर नहीं मैं और तुम  दोनों भी खड़े हैं संदेह के आखिरी बिंदु पर तुम मुझ देखो संदेहास्पद नजरों से मैं तुम्हें...