मंगलवार, 11 अगस्त 2020

जीवन का नया सौंदर्यशास्त्र रचते कुँवर रवींद्र के चित्र

जीवन का नया सौंदर्यशास्त्र रचते के कुंवर रवींद्र के चित्र
------------------------------

अपने समय और समाज की विद्रूपताओं और त्रासद यथार्य को अपनी तूलिका से चित्रित करने वाले कुंवर रवीन्द्र वर्तमान समय के विलक्षण कलाकार हैं।  वे रंग और रेखाओं के संयोजन से जीवन को चित्रित कर, उसकी संभावनाओं को जिंदा रखने और उन्हें संबल प्रदान करने वाले चित्रकार हैं। इधर उनके चित्रों में जीवन का एक नया सौंदर्यशास्त्र देखने को मिलता है जो आज के समय की सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं तथा भावनाओं को पूरी सजगता, ईमानदारी और पक्षधरता से प्रकट करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कविता

दुनिया की प्रत्येक चीज   संदेह से दूर नहीं मैं और तुम  दोनों भी खड़े हैं संदेह के आखिरी बिंदु पर तुम मुझ देखो संदेहास्पद नजरों से मैं तुम्हें...